ताजा ख़बरें
उपार्जन केंद्रों में तौल में हो रही धांधली को लेकर भिंड कलेक्टर सख्त।

उपार्जन केंद्रों में तौल में हो रही धांधली को लेकर भिंड कलेक्टर सख्त।
भिंड जिले के कुछ उपार्जन केंद्रों की समितियां की किसानों के द्वारा शिकायतें मिल रही थी जिस पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने संज्ञान लेते हुए किसानों से कहा है कि उपार्जन केन्द्रों पर यदि गेहूं, सरसों के उपार्जन पर बोरे के वजन से जायदा अगर कोई गेंहू या सरसों लेता है तो उसके संबंध में कलेक्टर कार्यालय, एडीएम, एसडीएम और अन्य संबंधित अधिकारी को तत्काल शिकायत करें।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




