ताजा ख़बरें
पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू नेशनल हाईवे के चौड़ीकरण एवं गौ अभ्यारण को लेकर अखंड आंदोलन पर बैठे संतों के बीच पंहुचे।
पूर्व विधायक संजीव सिंह संजू ने भिण्ड शहर के खण्डा रोड़ पर ग्वालियर भिण्ड इटावा नेशनल हाईवे (NH-719) के सिक्स लेन बनवाने एवं गौ माता रक्षार्थ धरने पर बैठे संतजनों के ‘अखण्ड आंदोलन’ मे पहुंच कर उपस्थित संत जनों का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया एवं हवन पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।




