ताजा ख़बरें
खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी।

खाद्य सुरक्षा विभाग की मिलावटखोरों पर कार्रवाई निरंतर जारी।
03 प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लिए नमूने।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर एवं अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रशासन भिण्ड के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई निरंतर जारी है। आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीमती रीना बंसल द्वारा ग्राम काथा एवं मछण्ड स्थित डेयरी संचालक एवं वाहनों से नमूने लिए गए।
जिसमें प्रो. सोनू लखेरे पुत्र राजेश कुमार लखेरे ग्राम काथा तहसील मिहोना से दूध, प्रो. राहुल शर्मा पुत्र उत्तम शर्मा ग्राम काथा तहसील मिहोना से दूध, प्रो. संजीव राठौर पुत्र लक्ष्मी नारायण राठौर ग्राम आलमपुर थाना आलमपुर तहसील लहार से दूध के नमूने लिए गए।




