50 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को नूराबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक बाइक एवं एक कार भी जप्त।

थाना नूराबाद पुलिस द्वारा अवध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 50 पेटी अवैध देशी शराब, एक रिनॉल्ट ट्रिवर कार एवं एक मोटर साईकिल कुल मशरूका कीमती करीबन 9,60,000/- रूपये का जप्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संवालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बामौर आदर्शकान्त शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में निरीक्षक ओ.पी. रावत थाना प्रभारी नूराबाद को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्वालियर की तरफ से 02 व्यक्ति एक सफेद कलर की रिनॉल्ट ट्रियर कार क्रमांक MP06-JA-8112 से अवैध शराब भरकर लाई जा रही है, जिसे निकलवाने के लिये एक बिना नम्बर की मोटरसाईकिल आगे चल रही है मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी नूराबाद द्वारा मय हमराह फोर्स के मुखबिर के बताये स्थान सीतापुर तिराहे पर चैंकिग लगाई गई, चैकिंग के दौरान कुछ समय बाद बानौर तरफ से एक माटर साइकिल आती हुई दिखी जिस पर दो व्यक्ति बैठे थे और उसके पीछे मुखबिर द्वारा बतायी गयी कार आती दिखी उक्त वाहनों को पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोकने का प्रयास किया तो उक्त वाहन चालकों द्वारा पुलिस को देखकर गाडी को तेज रफ्तार में चलाकर भागने प्रयास किया गया एवं तेज स्पीड में कार एवं मोटर साईकिल सुमावली की तरफ निकल गई तब नूराबाद पुलिस द्वारा उक्त कार व मोटर सायकिल का पीछा किया तो शरपुर गांव के पास कार में बैठे दोनो व्यक्ति कार को छोड़कर भागने में सफल हो गए किन्तु मोटरसाईकिल पर सवार उक्त दोनों व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पकडकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों द्वारा कार को छोड़कर फरार हो गए उक्त दोनों व्यक्तियों के साथ मिलकर शराब की तरकरी करना स्वीकार किया गया। बाद पुलिस द्वारा फार की तलाशी ली गई तो कार में पीछे डिग्गी म 50 पेटी देशी मंदिरा प्लेन कीमती करीबन 02 लाख रुपये की रखी हुई मिली, आरोपीगण के पास उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस न होने पर मौके से उक्त 50 पेटी अवैध शराब, एक सफेद कलर की रिनॉल्ट ट्रिवर कार क्रमांक MP06-JA-8112 कीमती करीबन 07 लाख रुपये एवं एक मोटर साइकिल हीरो एचएफ डीलक्स कीमती करीबन 80 हजार रुपये इस प्रकार कुल मशरूका कीमती करीबन 9,60,000/- रूपये का समक्ष पंचान विधिवत जप्त किया गया व आरापीगणा को गिरफ्तार कर थाना लाकर आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के फरारशुदा आरोपीगणों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायगा।
सराहनीय योगदानः-
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ओपी रावत थाना प्रभारी नूराबाद, उनि अतुल सिंह सिंह सउनि सुधाकर चतुर्वेदी प्रआर 212 दीपक, आर. 612 शिवप्रताप, आर 1166 आशीष, आर 1144 शक्ति, आर 117 धर्मवीर, आर. 737 दीनदयाल आर 865 शैलेन्द्र आर० 1111 अवकाश, आर. चालक 754 भूपेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है।




