चम्बल संभाग कमिश्नर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया श्रम दान,कमिश्नर ने मालनपुर में किया पौधरोपण।

चम्बल संभाग कमिश्नर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किया श्रम दान,कमिश्नर ने मालनपुर में किया पौधरोपण।
कमिश्नर चम्बल संभाग संजीव कुमार झा ने आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् भिण्ड जिले की नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्रमांक 14 स्थित कनकेश्वरी मंदिर के समीप तालाब की पंजी से साफ-सफाई कर श्रम दान किया। साथ ही पानी को बचाने, उसका दुरूपयोग न करने तथा जल स्रोतों को साफ रखने का संदेश दिया।
उन्होंने पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु मालनपुर में पौधरोपण भी किया।
कमिश्नर चम्बल संभाग संजीव कुमार झा ने जनपद पंचायत गोहद के ग्राम गुरीखा में लगभग 60 वर्ष पुराने कुएं का जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत जगदीश कुमार गोमे, एसडीएम गोहद पराग जैन सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण सहित अन्य लोगों ने जन भागीदारी के साथ पौधारोपण किया तथा साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।




