No Slide Found In Slider.
Breaking News

बुजुर्ग की हत्या के आरोपीयों को 24 घण्टे के अन्दर देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बुजुर्ग की हत्या के आरोपीयों को 24 घण्टे के अन्दर देहात पुलिस ने किया गिरफ्तार।

दिनांक 14.06.2024 को ग्राम परसोना में एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी से मारपीट कर हत्या कर दी थी जिसकी रिपोर्ट पर से थाना देहात भिण्ड में अपराध क्र. 327/24 धारा 302, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त अपराध की गम्भीरता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव द्वारा थाना प्रभारी देहात निरी. मुकेश कुमार को घटना में शामिल सभी आरोपीगणों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी देहात द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रणनीति तैयार कर दो टीमें बनायी गयी। गठित टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये अपने खुफिया तंत्र को सक्रिय करते हुये आरोपीगणों की पतारसी प्रारम्भ कर दी। उक्त टीमो द्वारा 24 घण्टे के अन्दर घटना के सभी आरोपीगण को उने ग्राम परसौना पर बने टयूबवेल से गिरफ्तार किया गया, आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है।

सराहनीय भूमिका -उक्त सराहनीय कार्य में निरी. मुकेश कुमार, उनि विजय शिवहरे, उनि रविन्द्र कुमार मांझी, प्र.आर. 276 हरवीर सिंह, प्र.आर. 330 धीरेन्द्र सिंह प्र.आर. 1326 सोनेन्द्र राजावत, प्र.आर. 209 गुरुदास सोही, आर 605 सुभाष तोमर, आर. 788 भूपेन्द्र राजावत्त, आर. 98 अनिल जाट, आर. रामकुमार जाट, आर. 932 दीपक जादौन, आर. 78 बृजेश लखेरे, आर. 82 महेन्द्र प्रताप सिंह, आर. 895 दिलीप, आर. 63 दिलीप शाक्य, आर, देवेन्द्र शर्मा, आर. 873 धर्मेन्द्र यादव, आर अतुल पाण्डेय, आर० आनन्द दीक्षित (सायवर सेल) आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

a

Related Articles

Back to top button