5000 रूपए का फरार आरोपी ऊमरी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ऊमरी पुलिस ने 5000 रुपये का फरार इनामी आरोपी किया गिरफ्तार |
भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान, एडिशनल एसपी कमलेश खरपूसे के निर्देशन में एवं डीएसपी हेड क्वार्टर अरविंद शाह के मार्गदर्शन में फरारी / इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 5000 रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। दिनांक 08/03/2023 को होली इंतजाम ड्यूटी हेतु इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना सिटी कोतवाली भिण्ड के अपराध क्र. 554/2022 धारा 308, 34 भादवि में फरार 5000 रुपये का इनामी आरोपी ऊमरी टोल प्लाजा के पास घूम रहा है। मुखबिर की सूचना
पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टोल प्लाजा के पास मुखबिर के बताये अनुसार व्यक्ति की घेरा बंदी
कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिससे पूछताछ की गई। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय भिण्ड के द्वारा 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार शुदा आरोपी को थाना सिटी कोतवाली भिण्ड को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक मनोज राजपूत, उ.नि. मलखान सिंह, प्र.आर. राजवीर सिंह, आरक्षक विमल भदौरिया, संतोष जाट, राहुल सिंह तोमर, एसएएफ सउनि मुन्नालाल, प्र. आर. रविन्द्र सिंह, आर. सफीक खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




