No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर ने दिखाई खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों पर सख्ती।

कलेक्टर ने दिखाई खाद्य सामग्री में मिलावटखोरों पर सख्ती।

पवन ट्रेडर्स गोहद पर की छापामार कार्रवाई।

लगभग 1 लाख 36 हजार कीमत की खाद्य सामग्री जप्त की।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मिलावटखोरी में लिप्त खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष सघन अभियान के तहत् आज पवन ट्रेडर्स प्रो. दिनेश सावला गोहद पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान एसडीएम गोहद पराग जैन, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने छापामार कार्रवाई के दौरान गोदाम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वाली मिलावटी सामग्री पाई गई।
सामग्री का खरीदी, विक्रय बिल नहीं पाए जाने एवं संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं दिए जाने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को बुलाकर 175 किग्रा. नोवा स्किम्ड मिल्क पाउडर (कीमत-35000 रूपये), 200 किग्रा. अमूल व्हेय पाउडर स्किम्ड (कीमत-40000 रूपये), 125 किग्रा. लूज स्किम्ड मिल्क पाउडर (कीमत-25000 रूपये), 270 किग्रा. रिफाइंड कोकोनट ऑयल (कीमत-14400 रूपये), 180 किग्रा. रिफाइंड पॉम ऑयल (कीमत-21600 रूपये) जप्त किया। जप्त की गई कुल 950 किग्रा. सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 36 हजार रूपये है।
आमजन को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और मिलावटखोरों एवं नकली खाद्य सामग्री निर्माण व विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के लिए जिला के खाद्य सुरक्षा दल द्वारा मिलावट से मुक्ति अभियान चलाकर दूध, घी, मिठाईयों एवं विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री की लगातार संघन जांच की जा रही है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले के समस्त आमजन/ नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई खाद्य कारोबारकर्ता/ प्रतिष्ठान यदि खाद्य पदार्थों के निर्माण में किसी प्रकार की मिलावट करता है अथवा गंदगी युक्त परिसर में खाद्य पदार्थों का निर्माण एवं विक्रय करते पाया जाता है अथवा ऐसी कोई खाद्य सामग्री जिस पर पैकिंग डेट अथवा एक्सपायरी डेट/ बेस्ट एक्सपायरी डेट/ बेस्ट विफोर डेट पूर्ण हो जाने के पश्चात भी खाद्य सामग्री का विक्रय करते पाया जाता है, तो ऐसे खाद्य कारोबारकर्ता/ प्रतिष्ठान के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से शिकायत अवश्य करें।

a

Related Articles

Back to top button