ताजा ख़बरें
कलेक्टर ने मैटर्न रामबाई रायपुरिया को किया निलंबित।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूफ किया अटैच।

कलेक्टर ने मैटर्न रामबाई रायपुरिया को किया निलंबित।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूफ किया अटैच।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला चिकित्सालय भिण्ड में पदस्थ मैटर्न रामबाई रायपुरिया द्वारा जिला अस्पताल प्रसूति गृह में डिलीवरी में रूपये लेन-देन की शिकायत पाई जाने पर तहसीलदार भिण्ड मोहन लाल शर्मा को उक्त मामले की जांच हेतु निर्देश दिए।
तहसीलदार भिण्ड द्वारा की गई जांच में डिलीवरी में रूपये लेन-देन में मैटर्न रामबाई रायपुरिया प्रथम दृष्टिया दोषी पाई गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने उपरोक्त तथ्यों के आधार पर मैटर्न रामबाई रायपुरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूफ नियत किया है।




