ताजा ख़बरें
प्रशासन के प्रयासों से जलभराव वाली जगहों से पानी निकलवाया,जिले में नहीं है बाढ़ जैसी कोई स्थिति – कलेक्टर।

प्रशासन के प्रयासों से जलभराव वाली जगहों से पानी निकलवाया,जिले में नहीं है बाढ़ जैसी कोई स्थिति – कलेक्टर।
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि 6 एवं 7 जुलाई को हुई अत्यधिक वर्षा के कारण गोहद एवं मेहगांव में जलभराव के कारण आवागमन अवरुद्ध होने की स्थिति निर्मित हो गई थी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के द्वारा पानी निकलवाने के लिए लगातार प्रयास किए गए जिसके उपरांत अब जिले में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है। सभी जगह स्थिति सामान्य है, जल भराव वाले क्षेत्रों से पानी निकाल दिया गया है। सभी मार्गों पर आवागमन चालू है।
चंबल, सिंध, पार्वती, क्वारी नदी में अति वर्षा के बाद पानी का स्तर भी सामान्य हो चुका हैं, सभी पड़ोसी जिलों से सतत् सम्पर्क और संबाद बनाया हुआ है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




