No Slide Found In Slider.
अपराध

लूट के आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार।

लूट के आरोपियों को 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार।

भिंड जिले के रौन थाना क्षेत्र के गौरई तिराहे पर हुई लूट का रौन पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर किया खुलासा, 10 किमी पीछा कर दोनो आरोपीयो को किया गिरफ्तार।दिनांक 16.03.2023 को फरियादी रामरतन दौहरे पिता स्व. मटरू दौहरे
आयु 68 वर्ष निवासी वार्ड न. 12 ग्राम गौरई ने थाना रौन में रिपोर्ट लेख कराई कि दो लोग स्लेटी कलर की अपाचे मोटरसाईकिल से आकर मेरा रास्ता रोक कर दो सोने के ओम कुछ
नगदी व अन्य कागजात लूट के ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना रोन मे दो अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 57/23 धारा 341,392 भादवि 11, 13 MPPDK ACT
का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अतिरिक्त अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तहार अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में टीमें बना कर तत्काल उक्त घटना में शामिल सभी आरोपीयो को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी रौन नरेन्द्र सिंह कुशवाह दो टीमो का गठन कर आरोपीयो के भागने की दिशा में आने वाले गांवो में दबिश हेतु टीमों को रवाना किया। इसी दौरान सूचना मिली कि मानगढ के पास में दो व्यक्ति स्लेटी रंग की अपाचे मोटरसाईकिल लिये हुए दिखे है जो सूचना पर दोनो टीमो द्वारा मानगढ पहुंचकर दबिश दी गई तो स्लेटी रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति दिखे जो पुलिस को देख कर धुस्का मंदिर की तरफ भागने लगे दोनो टीमो द्वारा पीछा किया गया दोनो आरोपी धुस्का में मोटरसाईकिल से • फिसल गये। आगे रास्ता न मिल पाने के कारण पुनः कच्चे रास्ते से मानगढ की तरफ आये व इन्दुर्खी तरफ कच्चे रास्ते पर मोटरसाईकिल डाल दी लगातार उनका पीछा पुलिस द्वारा किया गया जो इन्दुर्खी में माता मंदिर के पास जाकर करीबन 10 कि.मी. पीछा करने के बाद घेराबंदी कर आरोपीयो को पकड़ा गया दोनो आरोपीयो ने भोपाल का निवासी होना तथा मोटरसाईकिल से लूट के उद्देश से आना बताया। जप्त मशरूखा आरोपीयो के कब्जे से-
सराहनीय भूमिका 1. लूटे गये दो सोने के ओम 2. चार हजार रूपये नगदी
3. आधारकार्ड 4. मोबाईल फोन
5. घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाईकिल आदि,निरीक्षक नरेन्द्र सिंह कुशवाह थाना प्रभारी रौन आर. 118 राहुल तोमर, आर 246 विपिन जाट, आर 1285 शिवम सेंगर, आर 453 अजय चौहान, आर 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 877 रामवरन।

a

Related Articles

Back to top button