ताजा ख़बरें
भिंड के गोहद में खुले में प्रसव का मामला, परिजनों ने स्वास्थ प्रबंधन पर लगाए आरोप।

भिंड के गोहद में खुले में प्रसव का मामला, परिजनों ने स्वास्थ प्रबंधन पर लगाए आरोप।
भिंड जिले के गोहद स्वास्थ्य केंद्र से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि स्वास्थ विभाग की अनदेखी के चलते गर्भवती महिला ने खुले में पेड़ के नीचे अंधेरे में बच्चे को जन्म दिया है। इससे पहले भी भिंड जिले से शर्मसार करने वाली तस्वीरें कई बार निकल कर सामने आई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद एसडीएम पराग जैन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद पहुंचकर कहा है कि जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।




