ताजा ख़बरें
शिव मंदिर में निकला मगरमच्छ,भक्त हुए भयभीत।

शिव मंदिर में निकला मगरमच्छ,भक्त हुए भयभीत।
भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के कोषड़ पंचायत में मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप। दरअसल जानकारी के अनुसार कोषण पंचायत के पाराशर का पुरा गांव में स्थित शिव मंदिर मैं उस समय हड़कंप मच गया, जब श्रावण मास के चलते शिव मंदिर में भक्त आए हुए थे और उसी समय मगरमच्छ निकल आया, मगरमच्छ देख थोड़ी समय के लिए तो भक्तों में अफरातफरी मच गई, उसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के बाद उसे चंबल नदी में छोड़ा गया।बताया जा रहा है कि चंबल नदी गांव के नजदीक होने के कारण अक्सर मगरमच्छ गांव की ओर आ जाते हैं, फिर उन्हें वन विभाग की रेस्क्यू टीम के द्वारा नदी में छोड़ दिया जाता है।




