No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न।

विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न।

विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने हेतु जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कलेक्टर सभागार भिण्ड में किया गया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन महिला एवं बाल विकास विभाग, समस्त परियोजना अधिकारी एवं समस्त पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अगस्त माह के प्रथम सप्ताह को विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। इस वैश्विक आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्तनपान को बढ़ावा देना है जिससे की शिशुओं को सही पोषण मिल सके और उनकी स्वास्थ्य एवं उनकी बौद्धिक क्षमता बेहतर हो सके नि-देय सफल स्तनपान बच्चे में सकारात्मक वजन वृद्धि एवं स्वास्थ्य विकास का एक प्रभावी तरीका है। क्योंकि जन्म के एक घण्टे के भीतर नवजात शिशु के लिये मॉ का दूध अमृत समान होता है। स्तनपान सप्ताह दिवस के दौरान गृह भेंट के माध्यम से एवं आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाली गर्भवती व प्रसूता महिला द्वारा स्तनपान कराने से होने वाले लाभ न कराने से होने वाले नुकसान के बारे में बारिकी से चर्चा कर स्तनपान के लिये जागरूक किया गया।

a

Related Articles

Back to top button