भिण्ड जिले में सोयाबीन फसल का रकबा वर्तमान में 11 हैक्टर हुआ आच्छादित, ई-उपार्जन पोर्टल पर 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होंगे सोयाबीन के पंजीयन।
भिण्ड जिले में सोयाबीन फसल का रकबा वर्तमान में 11 हैक्टर हुआ आच्छादित, ई-उपार्जन पोर्टल पर 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक होंगे सोयाबीन के पंजीयन।
*पंजीयन ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र पर निःशुल्क करा सकते हैं*
उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड के.के. पाण्डेय ने बताया है कि भारत सरकार की प्राइस डिफिसिट पेमेंट स्कीम (भावांतर योजना) अंतर्गत खरीफ वर्ष 2025 (विपणन वर्ष 2025-26 ) में ई-उपार्जन पोर्टल पर दिनांक 03 अक्टूबर 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयाबीन के पंजीयन किये जाने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। भिण्ड जिले में सोयाबीन फसल का रकबा वर्तमान में 11.00 हैक्टर आच्छादित हुआ है।
शासन द्वारा सोयाबीन खरीदी हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328/- प्रति क्विंटल रखा गया है। जिले के किसान सोयाबीन फसल का पंजीयन ग्राम पंचायत कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र एवं सहकारी समिति एवं सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं तथा एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क पर कॉमन सर्विस सेन्टर कियोस्क पर, लोक सेवा केन्द्रों पर एवं निजी व्यक्तिओं द्वारा संचालित सायबर केफे पर सशुल्क 50 रूपये देकर पंजीयन करा सकते हैं।
किसान पंजीयन के समय भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधारकार्ड एवं अन्य फोटो पहचान पत्र ले जाना अनिवार्य होगा तथा किसान पंजीयन के समय बैंक एवं आईएफएससी कोड की सही जानकारी उपलब्ध करावेंगे, जनधन अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।




