No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आदर्श भदौरिया अंडर-19 बैडमिंटन के लिए श्रीलंका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व, मानहड़ निवासी आदर्श भदौरिया ने अंडर-19 एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल।

आदर्श भदौरिया अंडर-19 बैडमिंटन के लिए श्रीलंका में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व।

मानहड़ निवासी आदर्श भदौरिया ने अंडर-19 एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल।

चंबल का भिंड कभी डाकुओं के नाम से बदनाम हुआ करता था।

अब युवा शिक्षा व खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में भिंड का नाम कर रहे रोशन।

*आदर्श ने अपने गांव का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया रोशन!* भिंड जिला कभी डाकुओं के नाम से बदनाम हुआ करता था, मगर अब यहां का युवा शिक्षा ,खेल के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपने जिले का नाम रोशन कर रहा है। भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव मानहड़ के आदर्श भदौरिया ने ग्वालियर में चल रही यूथ गेम्स नेशनल चैंपियनशिप एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-19 गोल्ड मेडल जीत कर ना सिर्फ गांव का बल्कि भिंड का नाम देश प्रदेश में रोशन किया है। यहां पर बता दें कि आदर्श भदौरिया को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका में भी आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला है।

*ग्रामीणों में खुशी की लहर!* आदर्श भदौरिया यूथ गेम्स डेवलपमेंट फेडरेशन इंडिया (रिकॉग्नाइज्ड बाय मिनिस्ट्री ऑफ़ एमएसएमई और फिट इंडिया )बैडमिंटन में कैटेगरी अंडर 19 सिंगल्स और डबल्स में गोल्ड मैडल जीतने के साथ साथ अब श्रीलंका में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे, इस बात को लेकर परिवार, समूचे गांव एवं जिले में खुशी की लहर है।

*आदर्श के पिता साउथ अफ्रीका में बीएसएफ की ओर से शांति सेना में दे रहे सेवाएं!*
आदर्श भदौरिया के पिता दीपक सिंह भदौरिया इस समय साउथ अफ्रीका में बीएसएफ की बटालियन के साथ है, वहां शांति सेना के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, इस दौरान हुई बातचीत में आदर्श के पिता ने बताया कि आदर्श की पढ़ने के साथ-साथ खेलों में भी रुचि है, बैडमिंटन प्रतियोगिता वह कई बार स्कूल स्तर पर भी जीता था, उसकी रुचि को देखते हुए उन्होंने उसे हमेशा सपोर्ट किया है,और उसका परिणाम है कि आदर्श श्रीलंका में होने वाली प्रतियोगिता में भारत के लिए प्रतिनिधित्व कर रहा है और उन्हें विश्वास है कि वहां से भी गोल्ड मेडल जीतकर लाएगा।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button