No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

एसडीएम लहार ने दबोह में शासकीय रकबे की नोटरी कर बेचने के मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर तहसीलदार नागोरिया को दिए जांच के निर्देश।

एसडीएम लहार ने दबोह में शासकीय रकबे की नोटरी कर बेचने के मामले पर तत्काल संज्ञान लेकर तहसीलदार नागोरिया को दिए जांच के निर्देश।

एसडीएम लहार  विजय यादव को शिकायतकर्ता के माध्यम से दबोह नगर पालिका क्षेत्र में स्थित शासकीय दो बीघा रकबा पर कुछ माफियाओं के द्वारा लोगों से अवैध कब्जा करवाकर लोगों को नोटरियों के माध्यम से शासकीय भूमि की अवैध विक्रय की जानकारी प्राप्त हुई थी। जिस पर एसडीएम लहार विजय यादव ने तत्काल संज्ञान लेकर तहसीलदार राजकुमार नागोरिया एवं नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा को जांच के निर्देश दिए।

तहसीलदार लहार राजकुमार नागोरिया ने मौके पर पहुंचकर शासकीय सर्वे क्रमांक 240 की जांच की। सारा एप्लीकेशन के माध्यम से मौके पर ही रकबे का मिलान किया गया, मिलान करने पर पाया गया कि शासकीय रकबे की सीमा के अंदर अतिक्रमणकारियों ने 10-11 अवैध संरचनाओं को बनाकर उन पर टीन सेड डाल रखी है, एक अतिक्रामक के द्वारा लगभग 50×50 के प्लाट में बाउंड्री करके कमरा बना लिए हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अवैध नोटरियां करवाई गई हैं।
एसडीएम लहार के निर्देश पर तहसीलदार लहार अवैध रूप से कराई गई सरकारी भूमि की नोटरियों की जानकारी जुटा रहे हैं। एसडीएम लहार विजय यादव ने निर्देश दिए हैं की ऐसी नोटरियां यदि प्राप्त हो जाती हैं तो प्राप्त होने पर जो भी लोग इसमें लिप्त हैं उनके विरुद्ध नियम अनुसार प्राथमिक की दर्ज कराई जावेगी।

नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा ने सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है कि वह किस आधार पर सरकारी भूमि पर काबिज हुए हैं दस्तावेज प्रस्तुत करें। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में सरकारी भूमि से बेदखली की कार्रवाई करते हुए सभी अवैध संरचनाओं को तोड़ा जाएगा।

a

Related Articles

Back to top button