No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

गोरमी पुलिस ने एक कार 8 पेटी अवैध शराब सहित की जप्त।

गोरमी पुलिस ने एक कार 8 पेटी अवैध शराब सहित की जप्त।

पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ० असित यादव के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में थाना गोरमी पुलिस ने एक होण्डई कंपनी की कार मय 08 पेटी देशी शराब मय मोबाइल फोन के किया जप्त। दिनांक 29.06.25 को थाना प्रभारी गोरमी को दौराने इलाका गस्त मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद रंग की विना नम्बर की होण्डई औरा कार मोहनपुरा से गोरमी की तरफ आ रही है जिसमे अवैध शराब रखी है। सूचना की तस्दीक में मय फोर्स के उक्त ओरा कार को ओझा आरा मशीन कचनाव रोड पर घेरा बंदी कर रोका गया तो वाहन सवार पुलिस को देखकर गाडी को सडक पर खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठाकर खेतो की तरफ भाग गया। बाद कार की तलाशी ली गई तो कार में तीन पेटी देशी मदिरा प्लेन की एवं 5 पेटी देशी मशाला मदिरा की कुल शराब 8 पेटी (400 क्वाटर) मात्रा 72 लीटर कीमती 40000 रुपये एवं ऑरा कार की कीमत 10 लाख रुपये, मोबाइल कीमती 10 हजार रुपये का समक्ष पंचानों के जप्त किया गया। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका –
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी उनि ध्यानेन्द्र सिंह यादव, आर.915 शेलेन्द्र शुक्ला, आर. 752 शिवकुमार सिंह, आर. 735 देवेन्द्र सिंह, आर. 905 योगेन्द्र सिंह, आर. 1251 रजत कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button