आगामी होली व अन्य त्यौहारों को लेकर लहार क्षेत्र की पुलिस सहित भिंड पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, हर्ष उल्लास व शांति से त्योहार मनाने की अपील।
आगामी होली व अन्य त्यौहारों को लेकर लहार क्षेत्र की पुलिस सहित भिंड पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च, हर्ष उल्लास व शांति से त्योहार मनाने की अपील।
लहार पुलिस ने भी मिहोना,असवार, रावतपुरा पुलिस के साथ निकाला फ्लेग मार्च।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस ने निकाला फ्लेग मार्च।
भिंड जिले में आगामी होली व अन्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस मुख्यालय के आदेश में भिंड एसपी डॉ असित यादव, एएसपी संजीव पाठक के निर्देशन, डीएसपी और प्रभारी सीएसपी दीपक तोमर के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च निकाला गया।
लहार एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के साथ लहार थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,थाना प्रभारी मिहोना विजय कैन,थाना प्रभारी असवार नितेंद्र मावई ,थाना प्रभारी रावतपुरा कमलकांत दुबे और सिटी कोतवाली प्रभारी ब्रजेन्द्र सेंगर, देहात थाना प्रभारी मुकेश शाक्य एवं ट्रैफिक प्रभारी राघवेंद्र भार्गव सहित जिले की पुलिस ने हर्ष उल्लास व शांति के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए फ्लेग मार्च निकाला।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




