हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन।
सुहावने मौसम में देशभक्ति कविताओं की बारिश।
देर रात ओजस्वी, वीररस से भरपूर देश भक्ति कविताओं के बाणों ने श्रोताओं को बांधे रखा।
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भिण्ड नगर के खण्डा रोड़ पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान पूर्व कमिश्नर शहडोल राजीव शर्मा, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एडीएम लक्ष्मीकांत पाण्डेय, एसडीएम भिण्ड अखिलेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
बारिश के सुहावने मौसम में जब कवियों ने देशभक्ति पर आधारित अपनी कविताएं पढ़ना शुरू की तो देररात तक श्रोतागण कवियों के गीत एवं वीर रस को मंत्रमुग्ध होकर सुनते रहे।
हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का इटावा के गीतकार राजीव राज, इटावा के वीर रस कवि गौरव चौहान, उरई की गीतकार रुचि कुमारी, उरई की गीतकार प्रिया श्रीवास्तव, भिण्ड के वीर रस कवि सुनील त्रिपाठी निराला, शैलेष नारायण सिंह, खेल प्रशिक्षक सह कवि राधेगोपाल यादव ने अपनी काव्य की गंगा बहाई।
कवियों के द्वारा जब राष्ट्र भक्ति, भारत मां की सेवा करते हुए शहीद होने वाले बलिदानियों के ऊपर कविताएं पढ़ी गईं तो पूरा वातावरण तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गुंजायमान हो गया।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




