भिंड में शिक्षकों ने सार्थक एप ऑनलाइन उपस्थिति का जताया विरोध, सार्थक एप की बजाय बायोमेटिक मशीन से ली जाए उपस्थित।

भिंड में शिक्षकों ने सार्थक एप ऑनलाइन उपस्थिति का जताया विरोध, सार्थक एप की बजाय बायोमेटिक मशीन से ली जाए उपस्थित। ।
सार्थक एप से शिक्षक संवर्ग को मुक्त रखने हेतू कलेक्टर को सोंपा ज्ञापन।
सार्थक एप की बजाय बायो मेटिक मशीन से ली जाए उपस्थित।
भिंड में आजाद अध्यापक संघ ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम एडीएम एल के पांडे को ज्ञापन सोंपा। आजाद अध्यापक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लहारिया ने बताया कि के म.प्र. शासन का आदेश प्रदेश के समस्त कार्यालयों में काम करने वाले लोकसेवकों के लिए सार्थक एप के तहत ऑनलाइन हाजिरी का हुआ था, जिसमें विद्यालयीन स्टाफ को ऑनलाइन हाजिरी का जिक्र नहीं था, लेकिन कलेक्टर भिण्ड ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थ विद्यालयीन स्टाफ/शिक्षक संवर्ग को भी ऑनलाइन हाजिरी लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। जबकि म.प्र. के अन्य जिलों में कहीं भी ऐसा नहीं है। संतोष लहारिया ने बताया कि जिले के आधे से अधिक विद्यालय जिला व ब्लॉक मुख्यालय से 30 से 40 कि.मी. की दूरी पर हैं। बरसात या अधिक यातायात तथा वाहन खराब होने की स्थिति में पांच-दस मिनट की देरी न चाहते हुए भी देर हो जाती है. इस पांच-दस मिनट की देरी के कारण कभी भी सड़क दुर्घटना के शिकार होने की संभावना हो सकती है तथा दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ महिला शिक्षक को सर्दी के मौसम में जल्द अंधेरा होने पर वापसी में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सार्थक एप की उपस्थिति से शिक्षकों को मुक्त रखा जाए और यदि लगता है कि कुछ शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते हैं तो उनके लिए बायो मेटिक मशीन से उपस्थित ली जाए। इसी मांग को लेकर आजाद अध्यापक संघ ने सेकड़ो शिक्षकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर सोंपा ज्ञापन।




