No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

लखपति दीदियों का अभिनंदन कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार भिण्ड में हुआ आयोजित।

लखपति दीदियों का अभिनंदन कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार भिण्ड में हुआ आयोजित।

लखपति दीदियों एवं सीआरपी को सम्मान पत्र, बैंक लिंकेज की राशि का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया।

आज दिनांक 25 अगस्त 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा लखपति दीदियों का अभिनंदन कार्यक्रम जलगांव महाराष्ट्रा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जिला पंचायत सभागार भिण्ड में देखा एवं सुना गया। जिसमें ब्लॉक भिण्ड एवं अटेर की स्व सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में लखपति दीदियों एवं सीआरपी को डीपीएम अमृतलाल सिंह के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया साथ ही बैंक लिंकेज की राशि 1 करोड़ 25 लाख का प्रतीकात्मक चेक भी समूह ऋण वितरण किया गया। डीपीएम द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब परिवार की महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर आजीविका मिशन से आर्थिक लाभ प्राप्त करके विभिन्न गतिविधियों से आमदनी प्राप्त कर लखपति बन गई हैं। भिण्ड जिले के लहार, मेहगांव, गोहद एवं रौन में सीएलएफ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गब्बर सिंह तोमर, जयप्रकाश बरुआ, पंकज कुमार सिंह, भीखाराम अटल, मनोज सिंह, कुबेर नाथ त्रिपाठी, पंकज भास्कर, पुष्पेंद्र सोनी, नितिन सिंह तोमर, शिवकुमार सिंह राजावत एवं अजय सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे।

a

Related Articles

Back to top button