ताजा ख़बरें
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में लगाए गए शिविर।

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के अंतर्गत आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भिण्ड जिले की ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्र के वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने हेतु शिविरों में हितग्राही पहुंच रहे हैं।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में वंचित एवं पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाकर ग्रामों एवं वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत मेहगांव के ग्राम सिकरोदा, रनूपुरा, सेमरा, सिरसी, मोरोली, सेथरी, सोधा, सायपुरा का ग्राम पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया।
साथ ही नगर परिषद अकोड़ा में शिवाजी वार्ड में शिविर आयोजित किया गया।




