हथियारों के जखीरे सहित एसपी के निर्देश पर सिटी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

- महानिरीक्षक सुशान्त कुमार सक्सेना चम्बल जोन के द्वारा अवैध हथियारों के धरपकड हेतु चलाये गये अभियान में शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड के निर्देशन एवं कमलेश कुमार अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय व निशा रेड्डी नगर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला के मार्ग दर्शन में थाना सिटी कोतवाली निरीक्षक शिव सिंह यादव व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
दिनांक 31.03.23 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति एमजेएस ग्राउण्ड के पास नई निर्माणाधीन तहसील के पीछे अवैध हथियार बेचने के लिये मोटरसायकिल पर खड़ा है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली शिवसिंह यादव द्वारा उनि० अतुल सिंह भदौरिया के नेत्रत्व में टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई टीम के द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा जिसकी तलाशी लेने पर 32 बोर की 9 पिस्टल, 8 मैग्जीन 4 जिन्दा राउण्ड मिले जिन्हें मौके पर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा पर अपराध क्र. 105/23 धारा 25 (1) (A), 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी की पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ जारी है।
संयुक्त टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक शिव सिंह यादव, उनि० अतुल भदोरिया, सउनि० रघुवीर सिंह, प्रआर0 597 सतेन्द्र भदौरिया, प्रआर0 331 जितेन्द्र यादव, प्रआर0 527 रमाकांत शर्मा, प्रआर0 883 दीपक सिकरवार, आर0 309 अभिषेक यादव, आर0 1373 दीपक राजावत, आर० 603 रवि जादौन, आर0 1355 मोहित यादव, आर0 176 राहुल राजावत, आर0 89 राहुल सिकरवार, आर0 833 अमन प्रताप सिंह राजावत, आर० 800 सुनील गर्ग, की सराहनीय भूमिका रही।




