4 सेल्समैन के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत एफआईआर, आरोपियों ने शासकीय उचित मूल्य की 5 दुकानों में लाखों रुपए का किया अपयोजन।

4 सेल्समैन के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत एफआईआर, आरोपियों ने शासकीय उचित मूल्य की 5 दुकानों में लाखों रुपए का किया अपयोजन।
ज्योति थानेश्वर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति थानेश्वर ने कराई एफआईआर।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र का है जहां शासकीय उचित मूल्य की 5 दुकानों के 4 सेल्समेनों के द्धारा गेंहू, चावल जैसे खाद्यान्न वितरण में लाखों रुपए का अपयोजन किया है जिनके खिलाफ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ज्योति थानेश्वर ने ऊमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी ने (1) विकास निवासी यदुनाथ नगर गली नं. 4 भिण्ड शासकीय उचित मूल्य की दुकान पाण्डरी, (2)
कौशलेन्द्र सिंह शासकीय उचित मूल्य की दुकान किशोर सिंह का पुरा (3) धर्मेन्द्र सिंह शासकीय उचित मूल्य की दुकान पुलावली (4) कौशलेंद्र सिंह शासकीय उचित मूल्य की दुकान लहरौली और (5)
विकास जैन निवासी देव नगर कॉलोनी भिंड शासकीय उचित मूल्य की दुकान ऊमरी के खिलाफ गेंहू,चावल जैसे खाद्यान्न वितरण में लाखों रुपए का अपयोजन करने को लेकर एफआईआर दर्ज कराई है, पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ 3/7 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।




