No Slide Found In Slider.
Breaking News

1 करोड़ 80 लाख रूपए की विदेशी शराब एवं वाहन को आबकारी विभाग ने किया जप्त।

1 करोड़ 80 लाख रूपए की विदेशी शराब एवं वाहन को आबकारी विभाग ने किया जप्त।

आगामी विधानसभा चुनाव में प्रभावी नियंत्रण हेतु संजीव श्रीवास्तव, कलेक्टर जिला भिण्ड के मार्ग दर्शन में एवं पंकज तिवारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला भिण्ड के नेतृत्व में संघन चैकिंग के दौरान आज दिनांक 03.11.2023 को प्रातः भिण्ड जिले में प्रवेश करते हुये इटावा भिण्ड रोड स्थित दीनपुरा आर.टी.ओ. चेक पोस्ट पर आबकारी विभाग भिण्ड के आबकारी उपनिरीक्षक अजीत यादव द्वारा वैध परिवहन परमिट के अभाव पर विदेशी मदिरा की 578 कार्टून जिसमें 2601 लीटर विदेशी मदिरा जिन है। अवैध परिवहन पाये जाने पर विधिवत जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण की विवेचना जारी है।यह विदेशी मदिरा वाहन क्रमांक UP 22 AT 9765 टाटा आयसर द्वारा रेडिको खेतान डिस्टलरीज रामपुरा उ.प्र. से जेसलमेर इंडियन क्राफ्ट जिन, जिस पर फोर सेल टू डिफेन्स पर्सनल ऑनली अंकित पाया । चैकिग के दौरान वाहन चालक द्वारा संबंधित विदेशी शराब का वैध परमिट प्रस्तुत नहीं करने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।आरोपियों को गिरफ्तार कर मदिरा एवं वाहन को जप्त किया गया । जप्त विदेशी शराब एवं जप्त वाहन की कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रूपये आंकलित है।विधानसभा निर्वाचन में विदेशी शराब की अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु आबकारी विभाग भिण्ड की महत्वपूर्ण उपलब्धि है।उक्त कार्यवाही में आबकारी विभाग हरेन्द्र सिंह मावई. नरेन्द्र कुमार प्रजापति, आबकारी उपनिरीक्षक एवं स.उ.द. ग्वालियर लोकेश तिवारी, आबकारी उपनिरीक्षक तथा आबकारी आरक्षक धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया, राहुल सिंह भदौरिया, उपेन्द्र सिंह चौहान, शिरोमणि सिंह, प्रदीप व्यास, प्रमोद बोहरे, श्यामवीर सिंह, आर.टी.ओ. निरीक्षक कुलदीप भार्गव एवं परिवहन स्टाफ का सहयोग रहा। जिला आबकारी अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा अपने कार्यपालिक बल के साथ लगातार गश्त / दबिश की जाकर निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता का सम्यक पालन कराया जा रहा है।

a

Related Articles

Back to top button