भिंड कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा,राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोंपा ज्ञापन, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल।

भिंड कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा,राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोंपा ज्ञापन, कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हुए शामिल।
भिण्ड में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा किसान न्याय यात्रा निकाली गई, कांग्रेस नेता ने बताया कि बाढ़ आपदा में किसानों की फसलों का नुकसान एवं किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर,महिलाओं,
अनसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों, एवं केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश की राज्य मंत्री रघुराज सिंह द्वारा लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने सहित 6 बिंदुओं को लेकर यह किसान न्याय यात्रा निकाली एवं राज्यपाल के नाम भिंड एसडीएम को ज्ञापन सोंपा।
*कांग्रेस के कई दिग्गज हुए शामिल!* किसान न्याय यात्रा ग्राम दबोहा मोड़ से लेकर इंदिरा गांधी चौराहा तक निकाली गई। किसान न्याय यात्रा में भिंड जिला प्रभारी पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे,गोहद विधायक केशव देसाई,पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी,कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।




