No Slide Found In Slider.
राजनीति

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला।

भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर भिंड दौरे पर आए थे केंद्रीय मंत्री।

भिंड जिले के एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे,जंहा गोहद, मेहगांव व भिंड में भाजपा सदस्यता अभियान के तहत मंच से महिलाओं को मोबाइल के जरिए सदस्यता दिलवाई वहीं जिले में अधिक से अधिक सदस्य बनबाने की अपील भी की।

*कांग्रेस के समय सोना गिरवी रखा था अब भारत पूरे विश्व का पेट भरता है- सिंधिया!* केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सिंधिया ने कांग्रेस की ओर इशारों हीं इशारों में कहा कि एक वो समय था जब भारत में अनाज की कमी हुआ करती थी और सोना के बदले अनाज लेना पड़ता था और अब भारत का अन्नदाता भारत का ही नहीं बल्कि पूरे विश्व का पेट भरता है, पहले लोगों को मिलने वाला हक कांग्रेस नेताओं की जेब में जाता था , मगर अब कई योजनाओं का लाभ लोगों के सीधे बैंक अकाउंट में जा रहा ऊं।

*पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं अरविंद भदौरिया ने हजारों समर्थकों के साथ किया स्वागत!* केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंत्री बनने के बाद भिंड का यह पहले दौरा था जिसके तहत उनका जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। पूर्व मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं अरविंद भदौरिया ने अपने हजारों समर्थकों के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया और ओपीएस भदौरिया ने कहा कि उन्होंने लगातार भाजपा को मेहगांव से तीन बार जिताया और लोकसभा का भी चुनाव जिताया, और अब मेहगांव सदस्यता अभियान में भी अब्बल होगा, पूर्व मंत्री ने ग्वालियर भिंड इटावा हाईवे को 4 यदि 6 लाइन बनाने की मांग भी करी।

*केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा की गिनाई उपलब्धियां!* केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भाजपा ने भिंड में मेडिकल कॉलेज एवं सैनिक कॉलेज की स्वीकृति रेलवे स्टेशन का कायाकल्प,चंबल एक्सप्रेस जैसी कई सौगातें दी है, वंही केंद्रीय मंत्री ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1250 मिलने, उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर, जनधन योजना, पीएम किसान सम्मान निधि सहित कई योजनाएं को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के द्वारा सदस्यता अभियान पर्व चलाया जा रहा है जिसमें आप सभी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी लें। साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि वह और उनकी भाजपा सरकार भिंड के विकास में कोई और कसर नहीं छोड़ेगी।

a

Related Articles

Back to top button