No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

बिजली विभाग की लापरवाही, करंट लगने से नंदी की मौत

गोहद। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण नंदी की करंट लगने से मौत हो गई। गौ सेवकों ने विद्युत विभाग में पदस्थ जेई को कई फोन लगाए पर उन्होंने फोन नहीं उठाया, जिस कारण नंदी का शव कई घण्टों बीच सडक़ पर पड़ा रहा।
जानकारी शहर के चंबल कॉलोनी के सामने डिवाइडर के बीच में लगे विद्युत विभाग के पोल में बहुत दिनों से करंट आ रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग जेई विवेक यादव से कई बार मौखिक रूप से की गई उसके उपरांत भी आज तक उस पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण यह घटना घटित हुई। जिस खम्बे में करंट आ रहा है, वहां 24 घण्टे आवागमन बना रहता है, इस करंट से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से जेई विवेक यादव की गोहद शहर में पदस्थापन हुई है तब से शहर में विद्युत की हालत बहुत खराब हो चुके हैं। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रामसिया जाटव का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के अधिकारियों पर कोई असर नहीं होता। अगर यही हालात रहे तो बरसात के मौसम में गोहद में कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।

इनका कहना है-
मैं चौराहे पर लाइन सही करवा रहा था। शोर-शराबा में फोन की रिंग सुनाई नहीं दी, मैने स्टाफ को घटना स्थल पर पहुंचा दिया है।
विवेक यादव, जेई गोहद शहर

a

Related Articles

Back to top button