राज्य
समाज के भलाई के अतुल्य कृषि वन समारोह का स्थापना दिवस मनाया गया।

समाज के भलाई के अतुल्य कृषि वन समारोह का स्थापना दिवस मनाया गया। आपको बता दें की 6वां अतुल्य कृषि वन का स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम में अतुल्य कृषि वन MD,CEO अतुल अग्रवाल,त्रिपुरा के महाराज और होशंगाबाद के सांसद शिर्डी के सांसद मौजूद रहे। इछावर के रामगढ़ के मिथलेश नगर में कार्यकर्म का आयोजन।
समाज की भलाई के लिए एक अनोखे प्रोग्राम किया गया किसानों को उनकी उत्कृष्ट भूमिका के लिए सम्मानित किया गया साथ ही साथ ही आदिवासी बच्चों ने लोक नृत्य से सभी का मन मोह लिया।




