मॉर्निंग वॉक पर निकले पत्रकार एवं उनके भाई पर तेंदुआ का हमला, शोरगुल करने पर भागा तेंदुआ, दोनों लोग बाल बाल बचे।ग्रामीणों में दहशत का माहौल।

मॉर्निंग वॉक पर निकले पत्रकार एवं उनके भाई पर तेंदुआ का हमला, शोरगुल करने पर भागा तेंदुआ, दोनों लोग बाल बाल बचे।ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
मामला भिंड जिले के लहरौली पंचायत का है जहां कंडेलपुरा मार्ग पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रदीप राजावत (पत्रकार) एवं उनके भाई देवेंद्र राजावत और उनके कुछ दूरी पर लला फौजी भी पीछे चल रहे थे तभी बीहड़ की ओर से अचानक आए तेंदुआ ने हमला किया कुछ पल के लिए दोनों लोग चिल्लाते व हाथ पैर चलाते हुए तेंदुआ से मुकाबला किया,तो शोरगुल सुनकर तेंदुआ बीहड़ की ओर भाग गया।
*तेंदुआ की दस्तक के बाद ग्रामीणों में दहशत!* जैसे ही ग्रामीणों को सूचना लगी तो ग्रामीण दहशत में आ गए और अपने अपने हाथों में लाठी डंडा लेकर इकट्ठा होकर घटना स्थल पर पहुंचे तो तेंदुए के पैरों के निशान भी मिले। खेतों में जाने वाले किसानों के लिए खतरा को देखते हुए सरपंच की ओर से मुनादी करा दी गई है, वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना ऊमरी थाना प्रभारी को दी, ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने वन विभाग को सूचना दे दी है।
*वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची!* जैसे ही लहरौली गांव में तेंदुआ की दस्तक की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को लगी तो उन्होंने अपनी टीम लहरौली गांव के लिए भेजी, टीम जांच पड़ताल में जुट गई है, वही गांव वालों को अकेले एवं रात को हार खेतों में जाने से बचने की सलाह दी है।




