सरपंच संघ ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्वालियर हाईवे पर किया जाम व प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

सरपंच संघ ने 20 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्वालियर हाईवे पर किया जाम व प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
भिंड जिले में सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर के नेतृत्व में ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरपंचों ने लगाया जाम। सरपंच संघ के विभिन्न पदाधिकारी भी रहे मौजूद, भिंड एसडीएम मौके पर पहुंचे तो सरपंच संघ ने सोंपा ज्ञापन। सुरक्षा को लेकर सीएसपी पुलिस फोर्स के साथ भी मौके पर पंहुचे जंहा एसडीएम के द्वारा ज्ञापन लेने एवं समझाइश के बाद खोला जाम।
सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह तोमर के नेतृत्व में जिले के सभी सरपंचों ने ग्वालियर भिंड इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में सांकेतिक रूप से उन्होंने सड़कों पर जाम लगाया है उनकी 20 सूत्रीय मांगे हैं वहीं भिंड की बात करें तो भिंड में मनरेगा सहित सभी काम बंद हैं, जो पहले काम करवाए थे उनका पेमेंट नहीं हो रहा है, जिसको लेकर उन्होंने पहले भी प्रदर्शन किया है, मगर सरकार ने उनकी एक न सुनी। वहीं सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो आगे रेल रोको एवं जेल भरो आंदोलन भी करेंगे।
एसडीएम ने बताया कि सरपंच संघ के द्वारा ग्वालियर रोड पर जाम लगाया था जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे हैं जहां सरपंच संघ ने उन्हें अपनी 20 सुत्रीय एवं स्थानीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपा है।




