ताजा ख़बरें
भाईदूज के पावन पर्व पर जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न।
भाईदूज के पावन पर्व पर जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न।
सब जेल गोहद जिला भिण्ड पर आज दीपावली भाईदूज के पावन पर्व पर प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक जेल में परिरूद्ध बंदियों से उनकी माताओं एवं बहनों से तिलक/टीका कराने हेतु खुली/प्रत्यक्ष मुलाकात सकुशल एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न कराई गई, जिसमें दोपहर 01 बजे तक 83 पुरूष बंदियों की 288 महिला परिजनों से प्रत्यक्ष मुलाकात कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराई गई।
प्रत्यक्ष मुलाकात की सुरक्षा व्यवस्था में जेल स्टाफ एवं जिला पुलिस बल का सहयोग प्राप्त हुआ। हेमसरिता मिंज, सहायक जेल अधीक्षक सब जेल गोहद के द्वारा बताया गया कि इस अवसर पर बंदी परिजनों द्वारा जेल नियमों का पालन करते हुए प्रत्यक्ष मुलाकात में प्रशासन का सहयोग किया।




