राइस मिल से ग्रामीण परेशान,हो रहे बीमारियों का शिकार।

राइस मिल से ग्रामीण परेशान,हो रहे बीमारियों का शिकार।
राइस मिल से निकलने वाला धुंआ व डस्ट हो रहा जानलेवा साबित।
ग्रामीणों को सांस लेने में आ रही परेशानी, बच्चों को होती है घुटन महसूस।
मामला भिंड जिले के गोहद विधानसभा क्षेत्र माता का पुरा का है जहां बताया गया है कि गोहद के वार्ड क्रमांक 17 में स्थित राइस मिल लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है, दरअसल राइस मिल से ही लगा हुआ माता का पुरा गांव है, यहां के ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव की आवादी करीब 1500 है। ग्रामीणों का आरोप है कि राइस मिल से निकलने वाले धुंआ व डस्ट से उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती है तो वही बच्चों को घुटन महसूस होती है, गांव के ज्यादातर लोग बीमार हो रहे हैं और कुछ लोग राइस मिल के निकले धुएं और डस्ट से जान भी गवा चुके हैं।
*एसडीएम को आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई सुनवाई!* ग्रामीणों ने बताया कि राइस मिल से प्रदूषण हो रहा है और ग्रामीण बीमार हो रहे हैं जिनको लेकर उन्होंने गोहद एसडीएम को आवेदन दिया है, मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ग्रामीणों का कहना है कि 40 की उम्र पार करने के बाद सांस जैसी बीमारी लोगों पर हावी हो जाती है और वह अपनी जान तक गवा देती है।
*मकानों, बर्तनों एवं खाद्य सामग्री व पानी पर जम जाती है डस्ट!*
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मकानों में, घर के अंदर रखे पीने के पानी में और सोते समय नाक एवं मुंह के अलावा रात को भोजन करते समय खाने में भी काली डस्ट आ जाती है, जिससे गांव के लोग बीमार हो रहे हैं, ग्रामीणों ने कहा है कि उनकी इस विकराल समस्या को लेकर उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई है मगर अब तक उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है।




