No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लहार एवं दबोह में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्रवाई।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने लहार एवं दबोह में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर की छापामार कार्रवाई।

कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव के निर्देशन में आज तहसील लहार के ग्राम डूड़ा स्थित भावा भट्टी प्रो. बृजेश यादव से मावा का नमूना, दबोह स्थित गायत्री नगर में धीरज शिवहरे एवं सुनील शिवहरे की
डेयरी से घी एवं मावा के नमूने लिए दबोह के बड़ा गांव नं.-2 में संचालित चंद्रप्रकाश कौरव की डेयरी से घी का नमूना एवं लहार स्थित श्री गणेश मिष्ठान भंडार से गरी के लड्‌डू का नमूना लिया गया। उक्त कार्यवाही रेखा सोनी एवं  रीना बंसल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा की गयी। दबोह में टीम के आते ही खाद्य पदार्थों से संबंधित सभी दुकानें बंद हो गयीं। कार्यवाही के भय से लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।

a

Related Articles

Back to top button