दीपावली पर लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए युवक की खदान में दबकर मौत।

दीपावली पर लिपाई पुताई के लिए मिट्टी लेने गए युवक की खदान में दबकर मौत।
मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अकलोनी गांव का है जहां दीपावली से पहले एक घर में उस समय मातम छा गया जब मिट्टी लेने गए युवक की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। दरअसल दीपावली की तैयारीयों को लेकर घर की लिपाई पुताई के लिए अक्लोनी गांव का होम सिंह मिट्टी लेने गया था, उसी समय मिट्टी की खदान धसक गई, जिसमें दबकर युवक की दर्दनाक मौत हो गई, घटना के बाद दीपावली से पहले घर में मातम छा गया। अक्लोनी गांव में दीपावली से पहले घर की लिपाई पुताई के लिए मिट्टी खोदने गए युवक की मिट्टी की खदान में दबने से मौत हो गई, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर गोरमी पुलिस पहुंची और मृतक का पोस्टमार्टम कराया, गोरमी थाना प्रभारी ने बताया की युवक की मौत मिट्टी में दबने से हुई है, मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।




