मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किश्त का अंतरण 29 अक्टूबर को होगा।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत द्वितीय किश्त का अंतरण 29 अक्टूबर को होगा।
प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसान परिवारों को राशि रुपये 1624 करोड का वितरण किया जाएगा।
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना सितम्बर 2020 से प्रारंभ की गई, जिसके तहत कृषि भूमि धारित करने वाले पात्र किसान परिवारों को वर्ष में राशि रूपये 6000/- तीन समान किश्तों में प्रदान किये जाते हैं। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भी वर्ष में राशि रूपये 6000/- पात्र किसान परिवारों को प्रदान की जा रही है। इस प्रकार प्रदेश के किसान परिवारों को वर्ष में कुल राशि रूपये 12000/- का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक लगभग राशि रूपये 41200 करोड का अंतरण हितग्राहियों के आधार से लिंक बैंक खाता में किया जा चुका है।
दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को वर्ष 2024-25 की द्वितीय किश्त के हेतु प्रदेश के 81 लाख से अधिक किसान परिवारों को राशि रुपये 1624 करोड का वितरण किया जाएगा।




