30 एमपी बटालियन में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

30 एमपी बटालियन में विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
30 एमपी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल जगदीश राव के दिशा निर्देश में विश्व पर्यावरण दिवस जागरुकता कार्यक्रम में मंच का संचालन कैडेट् आकांक्षा तोमर ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल जगदीश राव एवं शासकीय एम जे एस महाविद्यालय से कैप्टन रविकांत तथा लेफ्टीनेंट प्रभा तिवारी मौजूद रहे। कर्नल जगदीश राव ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस एक वैश्विक उत्सव है , जो पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने और कार्यवाही को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है , इसकी शुरुआत 1972 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी। तो वहीं सार्जेंट तान्या शर्मा ने अपने भाषण के द्वारा सभी को बताया कि हर साल, विश्व पर्यावरण दिवस एक विशिष्ट पर्यावरणीय मुद्दे पर केंद्रित होता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2024 का मुख्य उद्देश्य भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण को रोकना और सूखे से निपटने की क्षमता विकसित करना है। इस साल के विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन सऊदी अरब कर रहा है। व्यापक कृषि, वनों की कटाई और अनियंत्रित शहरीकरण जैसे कारण भूमि- जैव विविधता को कम कर रहे हैं,प्रदूषण और जल संसाधनों की असंतुलित खपत जल-संबंधी तनाव को बड़ा रहा है।
कर्नल जगदीश राव ने बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए हम पेड़ पौधे लगाएं, हरियाली बढ़ाएं ,पानी बचाएं,बिजली बचाएं सार्वजनिक वाहनों, ग्रीन फ्यूल/इलेक्ट्रिसिटी बेस्ड वाहनों का, साइकिल आदि का प्रयोग करें।प्लास्टिक का प्रयोग ना करें। कूड़ा इधर उधर न फेंके और वातावरण को शुद्ध बनाने में अपना योगदान दें ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूबेदार मेजर मदन सिंह , सूबेदार राजेश, सूबेदार पुष्पराज, नायक सूबेदार संजीव सिंह,बी एच एम उमेश सिंह भदोरिया,हवलदार सुमेर सिंह, हवलदार शैलेंद्र, हवलदार धर्मेंद्र, सनी सिंह सिकरवार उपस्थित रहे। इस मौके पर एनसीसी कैडेटों ने वृक्षारोपण के साथ-साथ भाषण, पोस्टर मेकिंग आदि करके इस कार्यक्रम को सफल बनाया।




