ताजा ख़बरें
कोचिंग सेंटरों पर लहार पुलिस की चैकिंग जारी,छात्र छात्रओ,शिक्षकों व कोचिंग संचालकों से किया संवाद।

कोचिंग सेंटरों पर लहार पुलिस की चैकिंग जारी,छात्र छात्रओ,शिक्षकों व कोचिंग संचालकों से किया संवाद।
भिंड जिले के लहार में लहार थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा एवं उनका पुलिस फोर्स लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं, कभी बाजार का निरीक्षण करते तो कभी मेडिकल की दुकानों का और इस बार कोचिंग संस्थानों पर पहुंचकर छात्र छात्राओं को कोचिंग सेंटर के बाहर रोड पर अनावश्यक रूप से वाहन नही खड़ा करने ,रोड जाम करके खड़ा ना होने की दी समझाइए।कस्बे में जगह जगह घूमते मिले छात्रों को अनावश्यक नहीं घूमने की दी समझाइश दी। कोचिंग संचालकों को छात्रों के वाहान व्यवस्थित खड़ा कराने ,कोचिंग पर छात्र आते समय व कोचिंग खत्म होने के पश्चात छात्रों को रोड से व्यवस्थित निकालना तथा सीसीटीवी कैमरे रोड पर लगवाने की दी समझाईश।




