No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी. की बैठक हुई आयोजित।

कलेक्टर की अध्यक्षता में डी.एल.सी.सी. की बैठक हुई आयोजित।

कलेक्टर किरोड़ी लाल मीना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री/ सलाहकार समिति (डी.एल.सी.सी.) की त्रैमासिक बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, सीएमओ भिण्ड यशवंत वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक जितेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर भिण्ड ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, मुख्यमंत्री उद्यमक्रांति योजना, पशुपालन/मत्स्य विभाग अंतर्गत सीकेसीसी/आचार्य विद्यासागर योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्रीबाई फुले स्व-सहायता समूह योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन स्वयं सहायता समूह की प्रगति, एसएचजी खातों और उनके ऋण लिंकेज, सी.एम. हेल्पलाईन शिकायतों, वित्तीय समावेशन और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सीएफएल और आरबीआई, जिले में आरसेटी के कार्यों की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

a

Related Articles

Back to top button