ताजा ख़बरें
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण,12 अप्रैल से जमा किए जाने वाले नामांकन फार्म की तैयारियों का लिया जायजा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण,12 अप्रैल से जमा किए जाने वाले नामांकन फार्म की तैयारियों का लिया जायजा।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रत्याशियों द्वारा 12 अप्रैल से जमा किए जाने वाले नामांकन फार्म की तैयारियों के संबंध में कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। लोकसभा चुनाव के लिए 12 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन जमा होंगे।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से लगाए जाने वाली वैरिकेटिंग का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




