
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे दंदरौआ धाम।पंडित अनिरुद्धाचार्य की भागवत कथा का किया श्रवण।
भिंड जिले के सुप्रसिद्ध दंदरौआ धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें पंडित अनिरुद्धाचार्य के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज भिण्ड जिले के दंदरौआ धाम पहुंचे तथा दंदरौआ धाम में आयोजित भव्य श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज का शॉल भेंट कर महाराज से आर्शीवाद प्राप्त किया और कथा का श्रवण किया ।
*विधानसभा अध्यक्ष के साथ के कैबिनेट मंत्री भी रहे शामिल!* विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कथा पांडाल में उपस्थित रहकर कथावाचक अनिरूद्धाचार्य महाराज के मुखारबिंद से जारी कथा का श्रवण किया गया। इस दौरान नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




