No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

शासकीय स्कूल से कंप्यूटर चोरी करने वाली गैंग का अटेर पुलिस ने किया पर्दाफाश,दो आरोपियों को 6 लाख से अधिक के सामान सहित पकड़ा।

शासकीय स्कूल से कंप्यूटर चोरी करने वाली गैंग का अटेर पुलिस ने किया पर्दाफाश,दो आरोपियों को 6 लाख से अधिक के सामान सहित पकड़ा।

अटेर पुलिस ने कंप्यूटर में अन्य सामान जप्त कर दो आरोपियों को दबोचा।

घटना में शामिल दो आरोपियों को पकड़ा और 4 आरोपी अभी फरार हैं।

जप्त कंप्यूटर एवं अन्य सामान की कीमत 6 लाख से अधिक।

दरअसल मामला भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के उदोतगढ का है, जंहा डीएसपी दीपक सिंह तोमर ने खुलासा करते हुए बताया कि करीब 2 माह पहले अज्ञात आरोपी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल से कंप्यूटर एवं अन्य सामान चोरी करके ले गए थे,जिसके बाद फरियादी इंन्द्रपाल सिंह नागर शासकीय स्कूल उदोतगढ के प्राचार्य थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि I.C.T. कंम्प्यूटर लैब में P.C. कंम्प्यूटर्स एवं L.E.D. T.V. आदि सामग्री को अज्ञात चोर चुराकर भाग गए है जिसकी कीमत करीबन 6 लाख 40 हजार रूपये है। फरियादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।

*भिंड एसपी के निर्देशन में अटेर पुलिस ने किया खुलासा!* भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ० असित यादव के नेतृत्व एवं एसडीओपी अटेर के मार्गदर्शन में मामले को गंभीरता से लेते हुए अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गोतम एवं उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर रैपुरा मोड के पास स्थित शिव घर्म कांटा से दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर दबोच लिया, पूछताछ में दोनों ने अपना नाम विष्णु और आकाश बताया और चार अन्य साथियों के नाम बताएं जो अभी फरार हैं दोनों आरोपियों के कब्जे से 7 मॉनिटर, सीपीयू एलईडी सहित करीब 6 लाख से अधिक का सामान जप्त किया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।

a

Related Articles

Back to top button