ताजा ख़बरें
मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त कटारे का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया।

मध्यप्रदेश विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमन्त-सत्यदेव कटारे का जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं ने बड़ी धूमधाम से मनाया। उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में बृद्धाश्रम एवं निःशक्त भवन पहुंचकर निराश्रित भवन में बृद्ध लोगों को फल एवं कंबल तथा निःशक्त भवन पहुंचकर निसहाय दिव्यांग बच्चों को फल एवं कंबल भेंट कर मनाया सभी कार्यकर्ताओं ने हेमंत कटारे के उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना की तथा सभी निशहाय एवं निःशक्त लोगों ने भी हेमंत कटारे को शुभाशीष प्रदान किया।जन्मदिन मनाने वालों में नारायण देपुरिया,रामकिशोर कांकर,राधेश्याम बघेल,राधेश्याम बौहरे,विजय सिंह कुशवाहा,सोनू यादव कमई,विजय शर्मा,लक्ष्मण गुर्जर,प्रदीप गुर्जर,दीपू दुबे,मनीष पुरोहित,कल्लू जनोरा,अरविंद सोनी,राहुल कटारे एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।




