कलेक्टर ने भिण्ड जिले के लहार में 23 मई को मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा।

कलेक्टर ने भिण्ड जिले के लहार में 23 मई को मुख्यमंत्री जी के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा।
मंच स्थल, सभा, पार्किंग एवं हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने लहार पहुंचकर 23 मई 2025 को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के भिण्ड जिले के लहार में भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीईओ जिला पंचायत सुनील दुबे, अपर कलेक्टर एल.के. पाण्डेय के साथ लहार के मां मंगला देवी मैदान पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियों का अवलोकन कर, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए म.प्र.माध्यम द्वारा किए जा रहे, मंच निर्माण, सभा स्थल, ग्रीन रूम निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा साथ ही हैलीपेड स्थल तथा पार्किंग स्थल का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सभी व्यवस्थाएं यथाशीघ्र करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम लहार विजय यादव, एसडीएम अटेर अंकुर रवि गुप्ता, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




