पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल बताया, लाडली बहना योजना पर भी उठाए सवाल।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने सरकार के 1 साल के कार्यकाल को विफल बताया, लाडली बहना योजना पर भी उठाए सवाल।
मध्य प्रदेश में जहां एक और भाजपा सरकार 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिना रही है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए सवाल उठाए और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर विफल रही है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिला है और जो रोजगार था वह भी छिन गया है। किसानों को लेकर भी लेकर भी डॉ गोविंद सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान इस बार खाद को लेकर लगातार परेशान रहा है कई किसानों ने अब तक फसल की बाउनी नहीं कर पाई है, और नकली बीज किसानों को थमाया गया है जिससे उनकी फसल ही नहीं उगी है।
लाडली बहना योजना पर भी डॉ गोविंद सिंह ने उठाए सवाल,!
पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने लाडली बहना योजना पर भी तंज कसते हुए कहा कि लाडली बहना योजना के चक्कर में तमाम योजनाएं बंद पड़ी हुई है, प्रदेश चौपट हो गया है जिन निर्माण एजेंसियों ने काम किए थे उनका पेमेंट तक नहीं हो पाया है, पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा सरकार के 1 वर्ष के कार्यकाल को विफल बताया।




