अमायन पुलिस ने 03 ट्रैक्टर 04 ट्राली को अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पकडकर थाने पर रखा सुरक्षार्थ।

अमायन पुलिस ने 03 ट्रैक्टर 04 ट्राली को अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते हुये पकडकर थाने पर रखा सुरक्षार्थ।
पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ असित यादव के निर्देशन में तथा संजीव पाठक अति. पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं एसडीओपी मेहगाँव संजय कोच्छा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्यवाही के पालन में दिनांक 01.05.24 को थाना अमायन अन्तर्गत ग्राम बरेठी सिन्ध नदी के पास से 03 ट्रैक्टर एंव 04 ट्राली को मौके पर अवैध रेत का अवैध रूप से उत्खनन एंव परिवहन करते पाये जाने पर जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
दिनांक 01.6.24 को दौराने इलाका भ्रमण जर्ये मुखबिर सूचना मिली कि कुछ टेक्टर ट्राली बरेठी सिंध नदी से अवैध रूप से रेत भरकर विक्रय करने के लिये जाने वाले है मुखबिर की सूचना से हमराही फोर्स को अवगत कराकर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सिन्ध नदी का बीहङ ग्राम बरैठी पर पहुंचा जहा वरेठी सिन्ध नदी के किनारे कुछ रेत के भरे हुये टेक्टर ट्रोली भरे दिखे जो पुलिस को देखकर टेक्टर ट्रोली को लेकर भागे तथा टेक्टर ट्रोली बेहङ व खन्ती में फसा हुआ छोङकर भागे, जिन्हे मौके पर रेत से भरे हुये 03 टेक्टर मय 04 ट्रोली जिसमे एक सोनालिका ट्रैक्टर जिसका का इंजन नम्बर 3100FL4Z978453F3 एवं चैसिस नम्बर KZJSH983515SM एवं महिन्द्रा ट्रेक्टर 575 डीआई जिसका इंजन नम्बर NLC2GCE0148 एवं चैसिस नम्बर MBNGAALDNLNC00312 एवं स्वराज ट्रेक्टर 735 एफईई का इंजन नम्बर HL011926A एवं चैसिस नम्बर MBNAJ48AFJTL44584 लिखा है को जप्त कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सराहनीय भूमिका-
उनि अजय सिंह यादव थाना प्रभारी अमायन एवं उनकी टीम का. सउनि कमल सिह परमार, का. सउनि अब्दुल रहमान खाँन, प्रआर 131 अरुणा बोहारे प्रआर 270 कोमल सिह आर 152 दीपेन्द सिह आर, 342 जीतू यादव, आर. 111 राघवेन्द्र सिंह, आर 1343 मनोज कुमार, आर. चालक 402 शिशुपाल सिंह भदौरिया की सराहनीय भूमिका रही है।




