सिटी कोतवाली पुलिस भिंड ने एफआईआर लिखने से पहले ही 03 वर्षीय बालिका को 01 घण्टे के अन्दर खोजकर परिजन को किया सुपुर्द, परिजन के खुशी से छलके आंसू।

सिटी कोतवाली पुलिस भिंड ने एफआईआर लिखने से पहले ही 03 वर्षीय बालिका को 01 घण्टे के अन्दर खोजकर परिजन को किया सुपुर्द, परिजन के खुशी से छलके आंसू।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में गुम हुये बालक/बालिकाओं की पतारसी जारी है। इसी तारतम्य में आज अपने घर राजहोली भिण्ड से गुम हुई 3 वर्षीय बालिका को एक घण्टे के अन्दर खोजकर उसकी मां को सुपुर्द किया गया।
आज दिनांक 26.07.25 को फरियादिया कल्पना राजावत ने उपस्थित थाना आकर बताया कि मेरी 3 वर्षीय लडकी घर के सामने खेल रही थी जो कहीं चली गयी है मिल नहीं रही है। हम लोगें ने लडकी को आसपास घूम फिर कर खूब तलाश किया नहीं मिली। फरियादी की सूचना को थाना प्रभारी निरी. वृजेन्द्र सिंह सेंगर के द्वारा गम्भीरता से लेते हुये कंट्रोल रूम भिण्ड, सीसीटीवी कंट्रोल रूम भिण्ड को हरकत में लेकर फिक्स प्वाईंट, चीता मोबाईल, डायल 100 को बच्चे की तलाश हेतु अलर्ट किया गया तथा एक पुलिस टीम सउनि दीपक तोमर के नेतृत्व में रवाना कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। फरियादी के सूचना देने के उपरान्त करीब 01 घण्टे के अन्दर ही थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस द्वारा उक्त बालिका को सुभाष नगर भिण्ड से ढूंढ लिया। तत्काल फरियादिया से सम्पर्क कर उसे थाने पर बुलाया तो लडकी की मां ने अपनी बच्ची को पहचान लिया और गले से लगा लिया। बाद लडकी को उसकी मां को सुपुर्द किया तो बच्ची की मां के आंखो से आंशू छलक आये उसने थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस का आभार व्यक्त किया।
उक्त कार्यवाही में निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि सुरेश मिश्रा, सउनि दीपक तोमर, प्रआर जितेन्द्र सिकरवार, आर ज्ञानेन्द्र मिश्रा आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




