लाखों रुपए कीमत की अवैध चांदी एसपी भिंड के निर्देशन में रौन पलिस ने वार्डर पर चेकिंग के द्वारान पकड़ी।

रौन पलिस ने वार्डर से लाखों रुपए की अवैध चांदी पकड़ी।
रौन पुलिस द्वारा विसवारी धनपुरा रोड, अंतरराजीय नाका, विसवारी पर जप्त की गई अवैध चाँदी।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के आदेश के पालन में विसवारी थनुपुरा रोड पर अंतरराजीय नाका स्थापित किया गया । उक्त नाके पर डॉ. असित यादव पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड, संजीव पाठक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड के मार्गदर्शन एंव रविन्द्र विलवाल अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय लहार के नेतृत्व मे अवैध परिवहन के रोकथान अभियान हेतु थाना प्रभारी रौन निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर द्वारा टीम का गठन कर नाके पर एस. एस.टी टीम के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया।विसवारी-थनुपुरा दिनांक 18/10/2023 को अंतरराजीय नाका, विसवारी धनुपुरा रोड पर वाहन चैकिंग के दौरान संदिग्ध के कब्जे से एक बैग में एस. एस.टी टीम एवं थाना रौन पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये चाँदी कुल वजन 07 किलो 680 ग्राम, कुल कीमती 400791 रुपये /- जिसके संबंध मे संदिग्ध द्वारा मौके पर बैध दस्तावेज पेश नही किये जाने पर उक्त चाँदी विधिवत जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई।सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उनि कमलकांत दुबे,
एस.एस. टी प्रभारी कुलदीप, सउनि सुरेशचन्द्र यादव, आर 947 जसविंदर सिंह, आर.
1238 पंचल मिश्रा, आर 1285 शिवम सेंगर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




