लोकसेवा केन्द्रों की जारी ऑनलाईन निविदाओं में के संबंध में प्राप्त दावा-आपत्तियों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर तथा पूर्व में की गई स्क्रूटनी अनुसार सूची 10 प्रतिशत पुनः परीक्षण के संबंध में सूचना।

लोकसेवा केन्द्रों की जारी ऑनलाईन निविदाओं में के संबंध में प्राप्त दावा-आपत्तियों के दौरान प्राप्त आवेदनों पर तथा पूर्व में की गई स्क्रूटनी अनुसार सूची 10 प्रतिशत पुनः परीक्षण के संबंध में सूचना।
कलेक्टर भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि लोकसेवा केन्द्रों हेतु पूर्व में जारी किये गये निविदाओं की परीक्षण उपरांत पात्र/ अपात्र की अंतिम सूची तैयार की गई है जिसका प्रकाशन ततसमय जिले की वेवसाईट पर तथा स्थानीय समाचार पत्रों में सूचना प्रकाशित कराई गई थी। जिस उपरांत प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण तथा 10 प्रतिशत उक्त पात्र- अपात्र सूची का पुनः परीक्षण भी किया गया है। तदउपरांत दावा- आपत्तियों प्रस्तुत करने वाले निविदाकारों को उनकी निरस्त हुई निविदा के संबंध में सूचित किया जाता है।
भिण्ड जिले अंतर्गत लोकसेवा केंद्रों के टेंडर में पूर्व में जारी सूची पर प्राप्त दावा आपत्ति के क्रम में स्क्रुटनी उपरांत फाइनल रिजेक्ट लिस्ट में जारी पत्र जिले की वेबसाइट इीपदकण्दपबण्पद पर देखे जा सकते हैं।




